दौसा में नगर परिषद की ओर से निकाली गई तीज की सवारी
बड़ी संख्या में महिलाओं ने की तीज माता की पूजा अर्चना
हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने झूले का लिया आनंद
दौसा, 19 अगस्त : आज हरियाली तीज है और हरियाली तीज का त्यौहार पूरे राजस्थान में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान के प्रमुख त्योहारों में शामिल तीज के अवसर पर दौसा में प्रतिवर्ष तीज की सवारी निकाली जाती है, इसी परम्परा के अनुसार आज नगर परिषद की ओर से आज भी तीज की सवारी निकाली गई। इसके लिए दौसा नगर परिषद में तीज माता को पूजा अर्चना के लिए कुछ देर के लिए रखा गया जहां महिलाओं ने पूजा-अर्चना की वहीं दौसा नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी ने तीज माता की आरती उतारी और उसके बाद तीज माता की सवारी शुरू हुई जो दौसा शहर के प्रमुख प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी, इस दौरान महिलाओं ने तीज माता के दर्शन किए। इधर तीज के अवसर पर झूला झूलने की भी परंपरा है ऐसे में आज दौसा में जगह-जगह महिलाएं झूला झूलती हुई नजर आई। दौसा शहर के चौधरी धर्मशाला में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और झूला झूलने की परंपरा का निर्वहन किया। सुबह से ही चौधरी धर्मशाला में महिलाओं का आना जारी था जो शाम तक जारी रहा, यहाँ दिनभर महिलाएं झूला झूल कर तीज का त्यौहार मनाते हुए नजर आई।