भरोसे का रेप, धर्म की बहन की नाबालिब बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Share:-

उदयपुर, 18 अगस्त(ब्यूरो): धर्म की बनाकर उसी की नाबालिग से रेप कर भरोसे को तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले की घासा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में छापरा—विजनवास निवासी 26 वर्षीय डालचन्द पुत्र केवाजी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पीड़िता की पिता ने 15 अगस्त को मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि आरोपी डालचंद ने उनकी पत्नी को धर्म बहन बनाया था। उसने उनकी बेटी का रेप का धर्म भाई का भरोसा भी तोड़ दिया। इससे उनकी नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई। उसने नाबालिग को यह बात किसी को नहीं बताने के लिए डराया-धमकाया।
नाबालिग का गर्भपात भी कराया
बताया गया कि आरोपी नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर उसे डबोक स्थित एक क्लीनिक पर ले गया। वहां उसका गर्भपात भी कराया। गर्भपात के तुरंत बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ने से वह अचेत हो गई थी और उसे अचेत अवस्था में ही वहां अकेला छोड़कर भाग निकला था। सूचना पर परिजन क्लीनिक पहुंचे तथा मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच के लिए एएसपी डॉ. प्रियंका और मावली डिप्टी कैलाश कुंवर के निर्देशन में थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित द्वारा विशेष टीम गठित की गई। जिन्होंने आरोपी को उसके घर जाते समय गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *