शहर में बेखौफ बदमाश-पीएनबी की एटीएम तोड़ा, कैश नहीं ले जा सके बदमाश, एफआईआर दर्ज

Share:-

भीलवाड़ा मुकेश राठी । शहर में बदमाशों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। चोरी, चेन स्नेचिंग के बाद अब अब एटीएम में चोरी की घटना सामने आई है। वारदात श्री गेस्ट हाउस के पास स्थित पीएनबी के एटीएम को तोडऩे की कोशिश की गई, लेकिन चोर असफल रहे। बता दें कि चोरों के वारदात को अंजाम देने की कोशिश के दौरान ही पीएनबी के हैड क्वार्टर में अलार्म बज उठा और इसकी सूचना तुरंत स्थानीय बैंक स्टाफ को मिल गई। बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो एक बदमाश एटीएम से निकल कर भागता नजर आया। इस संबंध में भीमगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
पुलिस और बैंक सूत्रों के अनुसार, पीएनबी सांगानेरी गेट की श्रीगेस्ट हाउस के पास वाली ब्रांच के पास बैंक का एटीएम लगा है। 17 अगस्त की रात 2 बजे के करीब 2 बदमाशों ने इस एटीएम में प्रवेश कर एटीएम मशीन का गेट तोड़ दिया और कैश ट्रै तक पहुंचने की कोशिश की। इस बीच, एटीएम में तोडफ़ोड़ के चलते पीएनबी के मूंबई स्थित हैडक्वार्टर में अलार्म बज उठा। इसकी सूचना वहां से स्थानीय शाखा अधिकारियों को दी गई। सूचना पर शाखा प्रबंधक हेमंत ढाका मौके पर पहुंचे, जिन्होंनेे एक चोर को मौके से भागते हुये देखा। साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुये भागे बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। पंजाब नेशनल बैंक शाखा सांगानेरी गेट के मुख्य प्रबंधक हेमंत ढाका ने इस संबंध में भीमगंज थाने में एफआईआर दी है।
उधर, पुलिस, एटीएम व आस-पास के इलाकों में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास शुरु कर दिये। वहीं दूसरी और जानकारों की माने तो इस एटीएम पर बैंक की ओर से सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की हुई है। ऐसे में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *