कांग्रेसी दिखे एकजुट, एक ही मंच पर डॉ. गिरिजा और रघुवीर मीणा

Share:-

उदयपुर,17 अगस्त(ब्यूरो): उदयपुर लोकसभा पर्यवेक्षक ने गुरुवार को उदयपुर देहात एवम शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। लंबे समय बाद कांग्रेसी एकजुट दिखाई दिए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास तथा कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने मंच शेयर ही नहीं किया, बल्कि एकजुटता का संदेश दिए।
शहर के सवीना स्थित सब्सिटी सेंटर में एआईसीसी द्वारा नियुक्त उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के नियुक्त पर्यवेक्षक कांति भाई खराड़ी ने बैठक ली। जिसमें उदयपुर देहात एवम उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी सदस्य एवम पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव पूर्व देश की जनता से दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई एवं बेरोजगारी कम करने का वादा किया था, किन्तु सभी वादे हवाई साबित हुए। ना तो किसानों की आय दोगुनी हुई है और ना ही महंगाई कम हुई। इसके विपरीत बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 500 रुपये प्रतिमाह किसान सम्मान निधि देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि राजस्थान सरकार न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन की गारंटी देती है। मीणा ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान में बरसों पुरानी परिपाटी को तोड़कर पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा राजस्थान की संवेदनशील और पारदर्शी कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसे में राजस्थान में जनता पुनः कांग्रेस को बहुमत देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
उदयपुर लोक सभा पर्यवेक्षक कांति भाई खराड़ी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता, गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त जनता प्रधानमंत्री के झूठे जुमलों को समझ चुकी है तथा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुये आने वाले चुनावों में भाजपा को नकारेगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवम उदयपुर शहर जिला कांग्रेस प्रभारी चांद मल जैन, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री एवं वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी असरार अहमद, प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, झाडोल विधानसभा प्रत्याशी सुनील भजात, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी विवेक कटारा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, लक्ष्मी नारायण पंड्या, फलासिया प्रधान शंभू लाल, जयसमंद प्रधान गंगा राम, सलूंबर प्रधान गंगा देवी, कमल डांगी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सोमेश्वर मीणा, मंडल अध्यक्ष लाल सिंह कुण, थावर चंद, चुन्नी लाल एवं संजीव राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *