दुष्कर्म का आरोपी मौलाना 34 दिन बाद गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

Share:-

उदयपुर,16 अगस्त(ब्यूरो): शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के इलाज के बहाने उसके साथ दु्ष्कर्म के आरोपी मौलाना शफीक को पुलिस ने 34 दिन बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले पीड़िता ने मौलाना शफीक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत भूपालपुरा थाने में दर्ज कराई थी। उसने बताया कि काला जादू बताकर इलाज के बहाने मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने जब आरोपी मौलाना को गिरफ्तार नहीं किया तो पीड़िता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची थी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि समूदाय के लोगों द्वारा आरोपी पीड़िता और उसके गवाह पर लगातार दबाव डालकर केस वापस उठाने के लिए दबाव डाल रहा है और पुलिस मामले को गंभीरता नहीं ले रही।

पीड़िता ने बताया कि उसे जान से मारने की तक की धमकियां मिल रही है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी मौलाना शफीक को गिरफ्तार कर लिया और कुछ ही घंटों बाद उसे अदालत में पेश कर दिया था।

पीड़िता बोली- मुझे बेहोश कर किया रेप
पीड़ित महिला ने बताया कि वह उनकी मकान मालिक महिला के साथ मौलाना के पास उपचार कराने जाती थी। मौलाना मकान मालकिन को कमरे से बाहर भेज दे था और बताता था कि उस पर काला जादू का साया है। मौलान उसे कुछ सुंघाता तथा उसके बाद वह बेहोश हो जाती थी। होश आने पर उसे पता लगता था कि उसके साथ ज्यादती की जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *