कोड़ियात के जंगल में भिड़े दो तेंदुए, एक की मौत

Share:-

उदयपुर,16 अगस्त(ब्यूरो): शहर के पास कोड़ियात गांव से सटे जंगल में दो तेंदुए आपस में भिड़ गए। इसमें एक की मौत हो गई।
वन विभाग को मंगलवार को कोड़ियात गांव से झड़िचा जाने वाले रास्ते पर एक मृत तेंदुए की जानकारी मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण और जांच के बाद उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने खुलासा किया कि मृत तेंदुआ करीब चार साल का नर था। उसके नाखून व दांत सुरक्षित थे। जिस तरह के हालात में वह मिला, उससे प्रारंभिक रूप से यही नतीजा रहा कि यहां अवश्य दो तेंदुओं के बीच झगड़ा हुआ होगा। जिसमें उसकी मौत हो गई। उसके शरीर में दूसरे तेंदुए के हमले तथा नाखूनों के खरोच के निशान मिलते हैं। मृत तेंदुए का उदयपुर पशु चिकित्सालय में तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम करवाया गया। बाद में उसका सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *