हरियाणा से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन,नर्सिंग डिप्लोमा कर चुकी लुटेरी दुल्हन ने शुरुआत में की थी लव मैरिज

Share:-

3 महीने में लुटेरी दुल्हन कर चुकी है तीन शादी

शादी के कुछ दिन बाद नकदी व जेवरात लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित दो अन्य महिला दलालों को भी किया गिरफ्तार

पहले भीलवाड़ा फिर दौसा और अब पानीपत में लुटेरी दुल्हन ने की थी शादी

मई में भीलवाड़ा, जून में दौसा और जुलाई में पानीपत में की लुटेरी दुल्हन ने शादी

दौसा, 16 अगस्त: दौसा पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है जो लोगों को झांसा देकर फंसाती थी और उसके बाद शादी करती थी। शादी के 5 से 10 दिन के बाद वह जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। शातिर दुल्हन 3 महीने में तीन शादियां कर चुकी है और तीनों जगह से ही नकदी जेवरात आदि लेकर फरार हो चुकी है। अब दौसा पुलिस ने शातिर दुल्हन सोनिया उर्फ निशा निवासी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही संगीता और अनीता नाम की दो दलाल भी गिरफ्तार की है।

कोतवाल स्वेता पाठक ने बताया कि दौसा शहर में एक युवक की दलालों के माध्यम से लुटेरी दुल्हन से संपर्क हुआ जिसके बाद 14 जून को शादी हुई शादी के 7 दिन बाद यानी 21 जून को वह पीहर जाने की बात कह कर चली गई लेकिन वापस नहीं आई और खाते में पैसे डालने की बात कहने लगी। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो दलालों के माध्यम से दौसा पुलिस लुटेरी दुल्हन तक पहुंची और लुटेरी दुल्हन सोनिया उर्फ निशा को हरियाणा से दस्तयाब किया गया। पुलिस ने इस मामले में दलाल संगीत और अनीता और गीता को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे गिरोह में अनेक दलाल व मैरिज ब्यूरो वाले शामिल हैं जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।

लुटेरी दुल्हन सोनिया उर्फ निशा नर्सिंग कर चुकी है और उसने सबसे पहले लव मैरिज की थी और उसके एक बेटी भी हुई थी लेकिन उसने अपने पति को छोड़ दिया और उसके बाद दलालों के संपर्क में आकर लुटेरी दुल्हन बनाकर बिजनेस शुरू कर दिया। आरोपी लुटेरी दुल्हन सोनिया ने मई माह में जहां भीलवाड़ा में शादी करके फरार हुई थी वही जून माह में दौसा में शादी के बाद नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई थी अब जुलाई माह में पानीपत में शादी कर ली और उसके बाद वहां से भी चली गई। इसी बीच दौसा पुलिस हरियाणा पहुंच गई और लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया

फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन और दोनों दलालों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों के साथ-साथ इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *