मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ‘‘ राष्ट्र नवनिर्माण में लोकोपकार की भूमिका ’’ विषयक विचार गोष्ठी 15 अगस्त को संस्था के कार्यकारी कार्यालय, 18 बी , श्रीकल्याण नगर, करतारपुरा, जयपुर में प्रातः 10 से दोपहर 12 : 30 बजे तक आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला एवं सेशन न्यायाधीश श्री भरोसी लाल गुप्ता ( पूर्व रजिस्ट्रार , प्रशासन, राजस्थान उच्च न्यायालय व पूर्व विशेषाधिकारी , लोकायुक्त , राजस्थान) होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज द्वितीय की उप प्राचार्य असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. अंजु गहलोत करेंगी ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. भीम सिंह मीना (सीनियर प्रोफ़ेसर एवं प्रभारी व HOD , ब्लड बैक SMS अस्पताल, जयपुर ) , डॉ. नाइमा मेनन ( सीनियर प्रोफ़ेसर, रेडियोडायग्नोसिस विभाग, एस एम एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर) ,श्री प्रमोद चोरड़िया ( संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान व अध्यक्ष, श्री जैन श्वेताम्बर संघ, त्रिवेणी नगर , जयपुर ), गुरू श्री सुमेर सिंह राठौड़ ( श्री बलवन्त व्यायामशाला, जयपुर), श्री भंवर लाल बुनकर ( सेवानिवृत्त DZM, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व अध्यक्ष, समाज सहयोगी संस्था ,जयपुर) , श्री रमेश चन्द वर्मा ( प्रदेश अध्यक्ष, बौद्ध जाग्रति मंच सेवा संस्था व विकास अधिकारी, LIC , भरतपुर ), आर्किटेक्ट श्री एस. के. बेरी ( एस के बेरी एण्ड एसोशिएट, बीकानेर ), श्री एन. राम ( प्रबन्ध निदेशक, रामा एयरकॉन इन्जीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड , जयपुर ) होंगे ।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल रहेंगे ।
मंच संचालन ऑल इंडिया रेडियो एंकर श्रीमती शिवाली गुप्ता करेंगी ।
कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि के करकमलो द्वारा अन्य अतिथियों , संस्था पदाधिकारी व सदस्यगणो के साथ ध्वजारोहण होगा । उपरान्त विचार गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता ‘‘ राष्ट्र नवनिर्माण में लोकोपकार की भूमिका ’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तथा लोक कलाकार व गायक लोकनृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे ।