देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस, राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

Share:-

प्रदेश के सभी विद्यालयों में होगा संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का वाचन

जयपुर, 14 अगस्त। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कार्यक्रमों में शामिल अतिथियों द्वारा संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। राज्य के समस्त स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मंगलवार को प्रातः 08ः15 बजे से 08ः30 बजे के मध्य इस गतिविधि के आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर में व्यापक तैयारियां की गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक ही समयावधि में ‘संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों के वाचन’ से न केवल विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सम्मान तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का भाव जागृत होगा, बल्कि इससे सभी नागरिकों में इनके प्रति और अधिक चेतना का विकास होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर इस विशिष्ट कार्यक्रम को रिकॉर्ड बुक में सम्मिलित किए जाने के लिए शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर एक मॉड्यूल तैयार करवाया गया है। इस पोर्टल पर समस्त विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, कार्मिकों, अतिथियों एवं अन्य नागरिकों की संख्यात्मक सूचना के साथ ही फोटो एवं वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे।
——

जयपुर में शिक्षा संकुल में शासन सचिव करेंगे ध्वजारोहण

जयपुर, 14 अगस्त। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में मंगलवार को पारम्परिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *