फ्री मोबाइल के लिए जयपुर में 6 जगह लगे काउंटर:अब तीन कंपनियों के फोन खरीदने का ऑप्शन

Share:-

राजस्थान में महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की योजना की लॉन्च हो गई। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। जयपुर शहर में नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के लिए कुल 6 जगहों रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। इसमें नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 2, जबकि हेरिटेज एरिया के 100 वार्डों के लिए 4 काउंटर लगाए गए हैं। शहरी सीमा से बाहर जिले में ग्रामीण एरिया में 22 पंचायतों में अलग से शिविर लगाए गए हैं। वहीं अब महिलाओं को इन शिविर में दो की जगह तीन मोबाइल खरीदने के लिए ऑप्शन मिलेंगे।

इस बार काउंटर पर लाभार्थियों को 2 के बजाए 3 कंपनियों के हैंडसेट खरीदने का ऑप्शन होगा। इसमें रेड-मी का मॉडल ए-2, रियल-मी का मॉडल सी30एस और नोकिया का सी-12 भी ऑप्शन में है। आज से लगने वाले शिविरों में केवल उन्हीं महिलाओं को मोबाइल मिलेंगे, जिनके पास मोबाइल फोन पर सरकार की तरफ से मैसेज आया है। सरकार की ओर से दो अलग-अलग मैसेज किए जा रहे हैं। पहले मैसेज में पहले चरण में सलेक्ट होने की सूचना दी जा रही है। वहीं दूसरे मैसेज के जरिए उन्हें शिविर के बारे में जानकारी दी जा रही है।

यहां लगाए शिविर

नगर निगम ग्रेटर एरिया के वार्ड 1 से 64 की जनता के लिए मालवीय नगर सेक्टर 3 स्थित सामुदायिक भवन वार्ड 65 से 150 के लिए वैशाली नगर के हनुमान नगर कॉलोनी स्थित सामुदायिक केन्द्र पर लगाया है।
नगर निगम हेरिटेज एरिया के वार्ड 1-30 के लिए चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार, वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र लक्ष्मीनारायणपुरी किशनपोल, वार्ड 55-75 का महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क और वार्ड 75-100 के लोगों के लिए लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन राजपार्क में शिविर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *