उदयपुर,11 अगस्त(ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामला बेहद सामान्य था। जिस युवक की जान ले ली, वह मोबाइल फोन से चाय की थड़ी से खरीदी सिगरेट का पैसा डाल रहा था और वहां खड़े दूसरे युवक समझा कि वह उसका वीडियो बना रहा। इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद दूसरे युवक ने अपने मित्रों के साथ मिलकर चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए चारयुवकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला शहर के प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्टनगर का था। जहां रात 12 बजे झुंझुनूं हाल नाकोड़ा नगर निवासी 22 वर्षीय युवक वीरेन्द्र सिंह चाय की थड़ी पर सिगरेट खरीदने पहुंचा था। उसी दौरान एक कार से आए युवकों ने वहां से सिगरेट खरीदी तथा दुर्गेश नामक युवक मोबाइल से आॅनलाइन पेमेंट करने जा रहा था। वीरेन्द्र समझा कि वह मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है तो उनके बीच इसी बात पर झगड़ा होने लगा। तैश में आए वीरेंद्र तथा उसके साथियों ने दुर्गेश को चाकू घोंप दिया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कपासन निवासी विनोद लोहार पुत्र दुर्गाशंकर, ताणा—चित्तौड़गढ़ निवासी गोपाल सोनी उर्फ बिट्टू पुत्र नंदलाल, दुर्गाशंकर वैष्णव उर्फ दुर्गेश पुत्र गोटूदास एवं लोकेन्द्रसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त की है, जिससे वह आए थे। चारों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से शनिवार तक उन्हें रिमांड पर सौंपा है।
2023-08-11