जोधपुर। रिवर्स पेमेंट जो कि किसी भी गलती को सुधारने के लिए और आमजन को राहत देने के लिए एक बड़ी व्यवस्था है, उसे ठगों ने सबसे बड़ा हथियार बना लिया है। हाल ही दिनों में अब तक दस से ज्यादा ऐसे मामले हो चुके हैं जिनमें लोन का पेमेंट करने के बाद रिवर्स पेमेंट के जरिए भुगतान वापस ले लिया गया। ताजा मामला महामंदिर थाना क्षेत्र का है जिसमें आईआईएफएल कंपनी से गोल्ड लोन लेने के बाद डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाया गया।
कंपनी के मैनेजर अनिमेष बोथरा ने रिपोर्ट दी कि रिछपाल पुत्र हेतराम ने मार्च महीने में भदवासिया कृषि मंडी क्षेत्र में स्थित कंपनी की ब्रांच से 40 ग्राम सोना जमा करवा कर डेढ़ लाख का लोन लिया। इसके बाद अप्रैल महीने में रिछपाल ने वापस एक ही दिन में तीन अलग-अलग बात यूपीआई से पेमेंट करके यह भुगतान किया लेकिन हाथों हाथ रिवर्स पेमेंट की रिक्वेस्ट डाल कर कुछ ही दिन बाद यह पूरा भुगतान वापस अपने खाते में ले लिया। साथ गोल्ड लोन के रूप में जमा करवाया गया सोना भी वापस ले लिया। कंपनी के साथ ठगी की गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो कंपनी ने न्यायालय की शरण ली और इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज हुआ। बता दे कि पिछले दो महीने में रिवर्स पेमेंट की रिक्वेस्ट डालकर फिर से अपने खाते में भुगतान लेने और कंपनी के साथ ठगी करने का यह दसवां मामला है। इससे पहले भी कंपनी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस अब तक किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं कर पाई है।
2023-08-11