कायलाना में मिला कोचिंग स्टूडेंट का शव, आरएस की तैयारी के लिए आया था जोधपुर, दो दिन से चल रही थी तलाश

Share:-

जोधपुर। शहर के पावटा क्षेत्र के एक छात्रावास में रहकर कोचिंग कर रहे छात्र की कायलाना झील में डूबने से मौत हो गई। दरअसल गुरुवार को ही गोताखोरों की टीम ने झील से एक युवक का शव निकाला था। इस दौरान टीम को एक लाल रंग का लावारिस बैग मिला था। हालांकि गोताखोरों की टीम ने गुरुवार को छात्र को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया गया। गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे के बाद शव को बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान ओसियां निवासी 17 वर्षीय मनफूल बिश्नोई के तौर पर हुई। वही इन दिनों जालोरी गेट पर परिज्ञान इंस्टीट्यूट में आरएएस के लिए फाउंडेशन कोर्स की कोचिंग कर रहा था।
दरअसल गुरुवार दोपहर को कायलाना झील के किनारे एक स्कूल बैग मिला। गोताखोर ने बैग चेक किया तो मनफूल का परिचय पत्र मिला। इसके बाद परिजनों को ओसियां कॉल किया गया। परिजन शाम तक जोधपुर पहुंचे। मनफूल ने हाल ही में परिज्ञान इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था और वह पावटा स्थित हॉस्टल में रहता था। रोजाना सिटी बस से वह जालोरी गेट आता और वहीं से क्लास खत्म कर कोचिंग में चला जाता। वह इंट्रोवर्ड नेचर का छात्र था। किसी से बात नहीं करता था किसी से दोस्ती नहीं थी। गुरुवार को भी वह क्लास में आया और पढाई के बाद हमेशा की तरह निकल गया। कोचिंग से निकल कर हॉस्टल नहीं पहुंचा तब परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। कल कायलाना में सर्च करने के बाद कुछ नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया। गोताखोर और एनडीआरफ टीम ने एक घंटे के बाद शव को बाहर निकाला। गोताखोरों के अनुसार कायलाना झील घूमने के लिए आया था। पानी के किनारे पर पैर स्लिप होने की वजह से डूब गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *