दुर्घटना का नाटक कर पैर में बांधी पट्टी में छिपाकर कर रहे थे 5.80 ग्राम स्मैक का परिवहन, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 मोटरसाइकिल जब्त

Share:-

सरूपगंज पुलिस थाना के बाहर नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता

आबूरोड, 11 अगस्त (ब्यूरो): सरूपगंज पुलिस थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान 5.80 ग्राम स्मैक का परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपियों द्वारा इसे दुर्घटना का नाटक कर पैर में बांधी पट्टी में छिपाया गया था। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान पिण्डवाडा की ओर से आ रही बजाज एवेन्जर मोटरसाईकिल को रुकवाया गया। इस पर दो लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम छोटी मस्जिद के पास आबूरोड निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद युनस तथा ईदगाह रोड, भिश्ती मोहल्ला, आबूरोड निवासी शारिक चौहान पुत्र मोहम्मद रफीक बताया। दोनों पुलिस की इस कारवाई से घबराने लगे एवं उनके हावभाव संदिग्ध नजर आए। इस पर उनकी तलाशी ली गई तो शारिक चौहान के दाहिने पैर के पंजे व तलवे पर पट्टी बंधी हुई थी। इस बारे में उन्होंने बताया कि मोटरसाईकिल से गिरकर चोट लग गई थी, इसलिए पट्टी बंधी हुई है। संदेह होने पर पट्टी को खोलकर देखा तो पैर के तलवे में पटटी भरी हुई एक सफेद प्लास्टिक की थैली मिली। इसमें भूरे रंग का साथ स्मैक से बडा दानेदार 5.80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्नैक था। स्मैक एवं मोटरसाइकिल जब्त कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *