भीलवाड़ा । शहरी क्षेत्र में चेन लुटेरे का उत्पात थम नहीं रहा है। यह बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर महिलाओं में जहां आतंक का पर्याय बन चुका है, वहीं पुलिस की नाक में भी दम कर रहा है। बदमाश ने इस बार कोतवाली थाना सर्किल में एक युवती के गले से दस ग्राम सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, तिलकनगर निवासी हेमराज सोनी की बेटी सिमरन बीती रात घर से खाना खाने के बाद घूमने के लिए निकली। सिमरन के साथ उसकी दोस्त भी थी। दोनों इंपीरियल प्राइम होटल के बाहर टहल रही थी, तभी एक बाइक से आये बदमाश ने झपट्टा मारकर सिमरन के गले में पहनी दस ग्राम सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। इस बदमाश की पीडि़ता ने तलाश भी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सिमरन ने कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। बता दें कि बीते एक सप्ताह में चेन स्नेचिंग की तीसरी वारदात है। इससे पहले दो वारदातें शहर के सुभाष नगर थाने के पथिकनगर व आरसी व्यास कॉलोनी में नाथावत हॉस्पिटल के सामने हो चुकी है। इन वारदातों में लिप्त बदमाश का पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
2023-08-10