किशोरी हत्याकांड- फरार गीता पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, धरपकड़ के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी को भी शामिल किया स्पेशल टीम में

Share:-

भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की को गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में झौंक देने की हृदय विदारक घटना में लिप्त गीता कालबेलिया का काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं एक बड़ी खबर यह भी है कि पुलिस विभाग ने इस महिला को ढूंढने में अब सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी का भी सहयोग लिया है। यहां उल्लेखनीय है कि ये अधिकारी पूर्व में भीलवाड़ा में घटित इस तरह के जघन्य हत्याकांड में लिप्त बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इनकी इस उपलब्धि को देखते हुये उन्हें महिला की तलाश का जिम्मा सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार कोटडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक किशोरी की गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में झौक कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपित सहित 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को डिटेन किया था। इसी मामले में एक आरोपी संजय कालबेलिया की मां गीता उर्फ मेवा पत्नी प्रभु कालबेलिया के साथ ही एक नाबालिग किशोरी की भी पुलिस को तलाश है। ये दोनों वारदात के बाद से फरार है। इस महिला गीता पर शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। इस मामले की जांच कर रहे कोटड़ी के डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जो कोई इस महिला की सूचना पुलिस को देगा, उसे यह ईनाम राशि दी जायेगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुये कहा कि महिला जहां कहीं भी दिखाई दे, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महिला व फरार नाबालिग पर हत्या व गैंगरेप की शिकार किशोरी के शव को खुर्दबुर्द करने का आरोप है।
उधर, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड मामले में फरार गीता कालबेलिया व नाबालिग को पकडऩे के लिए गठित विशेष टीम में अब सेवा निवृत्त एएसआई नाथूलाल जोशी को भी शामिल किया गया है। जोशी ने भीलवाड़ा में हुये इसी तरह के काणोली व सांगानेर प्रकरण में लिप्त खुंखार अपराधियों को दबोचा था। काणोली व सांगानेर में इन अपराधियों ने दो महिलाओं की नृशंस हत्या कर उनके पैर काट दिये थे। इतना ही नहीं ये बदमाश इन महिलाओं के गहने भी लूट ले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *