उदयपुर में पकड़ी गई लुटेरी गैंग, वाहनों की लूट तथा अपहरण के कई मामलों का हो सकता है खुलासा

Share:-

उदयपुर,10 अगस्त(ब्यूरो): शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने गुरुवार को लूट एवं अपहरण करने वाली शातिर गैंग का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले विचाराधीन हैं। जिनमें से छह का खुलासा पुलिस कर चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजना सुखवाल और गिर्वा के उप अधीक्षक रजत विश्नोई के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने देवाली—नीमचमाता स्कीम निवासी कैलाश उर्फ कणकी पुत्र नानालाल भाट, सवीना निवासी साहिल खान उर्फ बिट्टू पुत्र जावेद खान तथा मल्लातलाई—सज्जननगर निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई एक हुण्डई सेन्ट्रल कार तथा अन्य सामान की बरामद की गई है।
बताया गया कि तीनों बदमाशों ने दस जुलाई को सेक्टर चौदह स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हेमन्त पुत्र राजकुमार अग्रवाल की घर के बाहर चाकू की नोक पर उसकी कार तथा मोबाइल लूट लिया था। जिसको लेकर गोवर्धनविलास थाने में मामला दर्ज कराया हुआ था। पुलिस ने जब शहर के करीब 130 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तब जाकर इन बदमाशों के चेहरे सामने आए। इसी तरह भूपालपुरा, हिरणमगरी, सूरजपोल तथा अंबामाता थाना क्षेत्र में भी इन तीनों बदमाशों ने लूट की कई वारदातें कीं।

वारदात के बाद हुलिया बदल लेते थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद हुलिया बदल लेते थे। जांच में पता चला कि साहिल खान ने जिसके वारदात से पहले लंबे बाल हुआ करते थे, उसने खुद को गंजा करा लिया था। इसी तरह नारिस खान तथा कैलाश भाट ने भी अपना हुलिया इस तरह कर लिया कि आसानी से पहचाना नहीं जा पाए।
छह वारदात खुली, बाकी को लेकर पूछताछ जारी

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों से छहवारदातों का खुलासा हो चुका है। जिनमें भूपालपुरा क्षेत्र में सेवाश्रम पुलियाके समीप एक राहगीर का अपहरण कर उससे लूटपाट का मामला शामिल है। तीनों ने नौ जुलाई को मंदसौर जिले के महावीर शर्मा से लूटपाट की थी। चाकू की नोक पर इन बदमाशों ने उसका मोबाइल के अलावा 15 हजार रुपए नकद लूट लिए। इसी तरह हिरणमगरी क्षेत्र के रेती स्टैण्ड पर सेन्ट्रल एरिया के गजेंद्र सुहालका से 17 जुलाई को उस समय लूट की, जब वह अपनी डस्टर कार को रोककर रेती स्टेण्ड एरिया में लघुशंका के लिए रूका था। जकि सूरजपोल क्षेत्र में बागरोदा निवासी अनिल मेघवाल से 18 जुलाई को उस समय लूट की, जब वह उज्जैन से लौटा था। उसका मोबाइल, नकदी के अलावा उसकी कार भी छीन ली थी। अंबामाता थाना क्षेत्र में जेमली—सायरा के गणेश पुत्र रूपलाल से परशुराम कॉलोनी में लूटपाट की। सूरजपोल क्षेत्र में अमृत नमकीन भंडार के समीप एक राहगीर से मोबाइल लूटने के अलावा उदयापोल से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर एक इलेक्ट्रीक आॅटो चलाने वाले से भी नकदी लूट लीै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *