उदयपुर,10 अगस्त(ब्यूरो): महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 12 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक सिटी पैलेस, उदयपुर तिरंगे प्रकाश से जगमग रहेगा। कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनाना महल में ‘सर्जन आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार’ लगाया जायेगा।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि राजस्थान के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित विभिन्न पारम्परिक उपयोगी एवं सजावटी कलात्मक सामग्री को पर्यटकों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। जिसमें उदयपुर के हस्तनिर्मित चमड़े की मोजड़ी, जूते, पर्स, बेल्ट, डायरिया, लकड़ी के हस्तनिर्मित खिलौने, सजावटी सामग्री एवं राजस्थान के पारम्परिक बंधेज, दुपट्टा, लेहरिया, राजस्थानी लहंगा चुन्नी, पशमीना लंहगा चुन्नी इत्यादि के साथ ही हस्तनिर्मित चुड़ियां, कड़े, पाटले आदि प्रदर्शित किये जायेंगे। जनाना महल के चौमुखा में संगीत में रूचि रखने वाले श्रोता एवं पर्यटकों के लिए सारंगी वादन, जल तरंग व सितार वादन भी प्रस्तुत किया जायेगा।
2023-08-10