टिड्डियो के होपर से एक बार फिर किसानो की फसलो को लेकर जबरदस्त खतरा

Share:-

जैसलमेर, जैसलमेर सहित रेगिस्तान के कई इलाको में लोकल ब्रीडिंग में पैदा हुई भारी मात्रा में टिड्डियो के होपर से एक बार फिर जबरदस्त किसानो की फसलो को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया हैं हालांकि इस बार टिड्डियां पाकिस्तान से नही आई हैं लेकिन स्थानीय तौर पर पैदा हुई इन टिड्डियों के हाॅपर ने जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में किसानो की फसलो पर अटैक करना शुरु कर दिया हैं। इसकी जानकारी मिलने पर टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा इन टिड्डियों को नियंत्रण करने की कार्यवाही शुरु कर दी गई हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग की 4 टीमे जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के आसपास टिड्डियों को नियंत्रण करने में लगी हुई हैं। इसके अलावा लोकेस्ट कंट्रोल विभाग द्वारा टिड्डी के सर्वे के लिए 10 सेंटरो पर सर्वे दल भिजवाये गए हैं खासतौर पर जैसलमेर में 2 अतिरिक्त सर्वे दल टिड्डियों के संबंध में सर्वे कर रहे हैं।

इसकी पुष्टि करते हुवें टिड्डी नियंत्रण विभाग के डिप्टी डाॅयरेक्टर डाॅ विरेन्द्र कुमार ने बताया कि जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सुथार वाली मंडी क्षेत्र में 12 पी.डी व आसपास के अन्य इलाको में स्थानीय ब्रिडिंग के रुप में निकले बड़ी संख्या में हाॅपर्स खेतो में देखे गए हैं जिसकी जानकरी मिलने पर इन्हें नष्ट करने व नियंत्रण करने के लिए हमने मेलोथियन के साथ 4 टीमे प्रभावित इलाको में भेज दी हैं। अभी तक करीब 120 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कर दिया गया हैं तथा बाकी क्षेत्रो में सर्वे किया जा रहा हैं। जहां जहां टिड्डियों के संबंध में सूचना मिलती हैं वहां पर नियंत्रण के लिए टीमे भिजवाई जा रही हैं।

उन्होने बताया कि इस बार खासकर पष्चिमी राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर इलाके में पिछले दिनो में जबरदस्त वर्षा हुई थी, इसके कारण विषेष कर जैसलमेर में जो नमी का वातावरण पैदा हुआ हैं उसमें स्थानीय तौर पर टिड्डियों की ब्रिडिंग हुई हैं उसमें निकले पीले रंग के हाॅपर्स फिलहाल मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में डेरा डाले हुवे हैं उन्हें नष्ट करने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होने बताया कि इस बार पाकिस्तान से किसी प्रकार की कोई टिड्डिया नही आई हैं और ना ही वहां पर किसी प्रकार की टिड्डियों के मौजूदगी की कोई सूचना मिली हैं लेकिन फिर भी हमारी 10 सेंटरो में 10 टीमे में लगातार टिड्डियों की मौजूदगी के संबंध में जानकारी हासिल कर रही हैं व सर्वे कर रही हैं। वर्तमान में नहरी इलाको में लोकल टिड्डियों ने अंड्डे दिये हैं उसमें से निकले हापर्स तेज हवाओं में उड़ कर नहरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं हालांकि इनकी संख्या काफी मामूली बताई गई हैं।

वही दूसरी तरफ इन टिड्डियों को लेकर नहरी बेल्ट के किसानो में चिंता व्याप्त हो गई हैं। किसान देषी तरीको से भी इन टिड्डियों को भगाने में लगे हुवे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *