टिफिन में नमकीन रखने पर विवाद!:पत्नी की बॉडी पर लिपटी मिली रस्सी; पति पर हत्या का आरोप

Share:-


उदयपुर, 9 अगस्त(ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान में संदिग्धावस्था में मिले विवाहिता के शव को लेकर पीहर पक्ष ने अपने दामाद पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्चों को सब्जी की जगह टिफिन में नमकीन रखने पर पति ने ही रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार सुबह पुलिस ने महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द किया। बताया गया कि घटना धोरीखेड़ा—साकरोदा की थी, जहां निर्माणाधीन मकान में कसन कुंवर (28) का शव बरामद हुआ। उसके गले में रस्सी लिपटी हुई थी। मामले को लेकर ससुराल पक्ष की ओर से प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके पति किशन सिंह देवड़ा पर हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। आरोप लगाया गया कि पति ने बच्चों के टिफिन में सब्जी की जगह नमकीन रखने की छोटी सी बात पर पत्नी के साथ झगड़ा किया था। किशन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसका कहना है कि पत्नी से झगड़े के बाद वह बच्चों को स्कूल छोड़ने चला गया था। इधर, थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य मिलने के बाद ही हत्या के कारणों की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो पाएगी।

पति बोला-मुझ पर हत्या का झूठा आरोप लगा रहे
पति किशन सिंह देवड़ा का कहना है कि उसकी पत्नी ने आत्म हत्या की है,इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। कुछ लोग मुझ पर हत्या का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैं पुलिस की हर तरह की जांच को तैयार हूं। मैं अगर दोषी पाया जाता हूं तो मुझे फांसी की सजा दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *