कॉल गर्ल के नाम पर ठगी, फोटो भेजकर कस्टमर को झांसे में लेते लोकेशन पर पहुंचते ही लूट लेते

Share:-

उदयपुर, 9 अगस्त(ब्यूरो): शहर में प्रतापनगर थाना पुलिस ने कॉल गर्ल के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाली गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है। ये लोग कस्टमर को झांसे में लेकर लोकेशन वाली जगह बुलाते और उसके पहुंचते ही उसे ब्लैकमेल कर लूट लेते।
प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से दो कार, 10 मोबाइल, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी एक मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को उससे ऑनलाइन जोड़ते थे। फिर कॉल गर्ल के फोटो वॉट्सएप करके मिलने बुलाते थे। आरोपियों के बताए ठिकाने पर जब व्यक्ति पहुंचता तो वे उसकी बदनामी को लेकर डराते-धमकाते और हथियार दिखाकर रुपए ऐंठ लेते थे।
पकड़े गए आरोपी जयपुर जिले के
पुलिस ने मोहब्बतपुरा जयपुर निवासी प्रीतम सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह राजावत, सांगानेर जयपुर निवासी मनीष पुत्र नारायण लाल चौधरी, बगरी जयपुर निवासी अशोक पुत्र रामकिशोर सैन, नरेना जयपुर निवासी सुबराती पुत्र मजीत खान, मौजवाबाद जयपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र रामस्वरूप मीणा को गिरफ्तार किया। प्रताप नगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मामले में जांच जारी है। इस गैंग से और कई सदस्यों के जुड़े होने की संभावना है। जिन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
पुलिस ने अपनी टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाया गया और उसके मोबाइल से ऐप पर मिले एक नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद आरोपी ने लड़कियों के फोटो भेजे। इनमें से एक लड़की का फोटो सिलेक्ट कर आरोपी को वापस भेजा और रेट के बारे में पूछा। इस पर आरोपी ने मिलने के लिए सूखा नाका रोड पर बुलाया था। पुलिस ने आरोपियों से एक थार और स्विफ्ट कार के अलावा, एक तलवार, 10 मोबाइल, 2 हजार रुपए और हिसाब की 2 डायरियां जब्त की हैं।
उदयपुर में 4 माह से चला रहे थे रैकेट
पकड़े गए आरोपी उदयपुर मेें चार महीने से कॉल गर्ल के नाम पर लोगों को फंसाकर पैसे वसूलने का धंधा चला रहे थे। बदनामी के डर से पीड़ित इनकी शिकायत भी नहीं करते थे। इसी का फायदा उठाकर इन आरोपियों को कई लोगों को ठगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *