आदिवासी नेता और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में की प्रेस वार्ता
“मानगढ़ में राहुल गांधी ने की आदिवासियों के बीच की वोट की राजनीति”
” राजस्थान में आदिवासियों की हालात बदतर, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार”
” गहलोत सरकार की योजनाओं की प्रशंसा तो राहुल गांधी ने की लेकिन जनता को लाभ तो मिल ही नहीं रहा”
” स्वास्थ्य बीमा पहले नरेंद्र मोदी ने दिया यहां तक कि छत भी केंद्र सरकार ने दी”
” आदिवासी इलाके से कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री बने फिर भी पिछडे हैं राजस्थान में आदिवासी इलाके”
” मणिपुर पर बोलने वाले राहुल गांधी भीलवाड़ा और टोडाभीम की घटनाओं पर भी संज्ञान लेते”
” मणिपुर की घटना निंदनीय लेकिन भीलवाड़ा और टोडाभीम ने की घटनाओं ने राजस्थान को किया शर्मसार”
दौसा, 9 अगस्त : राहुल गांधी के मानगढ़ दौरे को लेकर आदिवासी नेता और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार किया है। दौसा में मीडिया से बात करते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आदिवासी दिवस पर कांग्रेस ने राजनीति की है और आदिवासियों के लिए लोकलुभावन भाषण दिए हैं यह सिर्फ वोट की राजनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासियों पर अत्याचार हुए हैं कई बार वे आदिवासियों पर हुए अत्याचारों को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन राजस्थान में आदिवासियों का कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं रख ध्यान रखा है तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री आदिवासी क्षेत्र से बने लेकिन आज भी आदिवासियों की हालत बदतर है और इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा मानगढ़ में दिए गए भाषणों को लेकर भी घेरा और कहा कि मणिपुर की बात करते हैं कि निश्चित बात है कि मणिपुर की घटना निंदनीय है लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा और टोडाभीम की घटनाओं पर भी राहुल गांधी को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा गहलोत सरकार की योजनाओं के प्रशंसा किए जाने पर भी पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल रेवड़ियां बांट रही हैं इसे जनता को लाभ नहीं मिला है।