काका-भतीजा व तीन-तीन भाइयों ने एक साथ खेली कबड्डी

Share:-

89 वर्षीय खिलाडिय़ों ने कबड्डी में ठोकी ताल

बुजुर्गों के साथ विभागीय अधिकारियों ने भी कबड्डी में दिखाया दमखम
जोधपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के पांचवा दिन भी रोमांच भरा रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिगाड़ी के खेल प्रांगण में पारंपरिक वेशभूषा धोती-साफा के साथ राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के टीशर्ट पहनकर कबड्डी के मैदान पर 58 से 89 साल तक के बुजुर्गों ने कबड्डी जोश व उमंग के साथ खेली और दर्शकों से तालियां बटोरी। दादा को कबड्डी खेलते देख पोते-पोतियों ने तालियां बजाकर बुजुर्गों का अभिवादन किया।
कबड्डी के मैच में दो टीमें मैच खेलने मैदान पर पहुंची जहां एक टीम-ए के कप्तान श्री शेराराम सारण खेल रहे थे उनके भाई तुलसाराम और निंबाराम भी खेले। दूसरी ओर टीम-बी के कप्तान प्रकाश बेनीवाल थे जिसमें काका और भतीजा एक साथ थे। दोनों टीमों के जोश और जुनून को देखकर सीबीईओ जोधपुर शहर सज्जाद हुसैन व एसीबीईओ मूलसिंह चौहान ने भी खेल में आमने-सामने खेलकर कबड्डी खेल मैच का लुफ्त उठाया। मैच के मैच रैफरी राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी थे। डिगाड़ी के प्रधानाचार्य एवं यूसीसीईओ श्रवण कुमार नरवाल ने बताया कि वार्ड 10 का एक क्लस्टर बनाया गया जिसमें 1125 खिलाड़ी रजिस्टर्ड हुए। समापन समारोह 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आज के मैच में आए हुए सभी बुजुर्ग खिलाडिय़ों के मैच की व्यवस्था श्रवण कुमार ने की और उनका आभार जताया।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक क्लस्टर प्रतियोगिता का (16 क्लस्टर) समापन समारोह 10 तारीख को आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीमें जिला स्तर पर खेलने जाएगी। विजेता टीमों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल संयोजक शहर जोधपुर मूलसिंह चौहान व सहसंयोजक हापुराम चौधरी ने बताया कि शहरी ओलंपिक खेल सभी जगहों पर शांति एवं सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। शहरी ओलंपिक क्लस्टर, जिला व राज्य तीन स्तरीय आयोजित किए जाएंगे जबकि ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *