विश्व आदिवासी दिवस पर माउंटआबू के पातालेश्वर महादेव मंदिर को मिला पट्टा, आबूरोड में निकाली गई रैली

Share:-

आबूरोड, 9 अगस्त (ब्यूरो): विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को माउंटआबू एवं आबूरोड में आदिवासी समाजबंधुओं द्वारा रैलियां निकाली गई। इस मौके पर माउंटआबू में भील समाज के पातालेश्वर महादेव मंदिर का पट्टा नगरपालिका अध्यक्ष जीतूराणा द्वारा दिया गया। इस दौरान आदिवासी समाज 84 भील समाज के लोगों द्वारा रैली निकाली गई जो मुख्य बाजार, चाचा म्यूजियम चौराहा एवं एमके सर्कल होते हुए गुजरी। इसमें सम्मिलित समाजबंधु डीजे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर पार्षद अमित मकवाना, एसटी मोर्चा नगर अध्यक्ष सुभाष राणा, भील समाज सरपंच राजकुमार परमार, युवा अध्यक्ष हरीश राणा उर्फ काबू, शंकर बूरबट सरपंच, उपाध्यक्ष अशोक भोपाजी, कोषाध्यक्ष विजय राणा, युवा उपाध्यक्ष रतन आलिका मौजूद रहे।
निचलागढ़ में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई
आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के निचलागढ़ गांव में 24 गांवों के नाम से जाने वाला इलाके के बैनर तले विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन आयोजित हुआ। इस दौरान 24 गांवो के ग्रामीण रैली के रूप में नाचते गाते विभिन्न सड़कों से निचलागढ़ के आश्रम छात्रावास में आयोजित आदिवासी विश्व दिवस आयोजन कार्यक्रम में पहुंचे इस बीच सड़कों पर महिला और पुरुषों ने जमकर परंपरागत वेशभूषा और हथियारों के साथ में परंपरागत नृत्य किए। जोहरी ढोल के डंको से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पांडाल में उपला गढ़ गांव का प्रसिद्ध घोड़ा नृत्य वाग्य ढोल यंत्रों के साथ कार्यक्रम लाजवाब तरीके से कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इसके अलावा निचलाखेजड़ा के लुंबाराम एवं केसाराम ने ढाक वादन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपनी भाषा एवं परंपरागत परिधानों से सज धज कर आदिवासी भाषा में एक से बढ़कर एक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां शानदार ढंग से दी जिसे देखने वाले दर्शको ने खूब तालियां बटोरी
आदिवासी जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अनुसूचित जनजाति विधायक पिंडवाड़ा- आबू समाराम गरासिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व गरासिया समाज जिला अध्यक्ष निंबाराम गरासिया, गरासिया समाज के जिला अध्यक्ष पूराराम गरासिया, पूर्व प्रधान अणदा राम गरासिया, समाज विकास सेवा समिति के एडवोकेट मीडिया प्रभारी भावा राम गरासिया, गोविंद राणा, पंचायत समिति सदस्य रामलाल रणोरा,देवाराम गरासिया, सरमी बाई गरासिया, सरपंच रेखा कुमारी सभी ने मंच से संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यक्रम में सभी जनों को वर्तमान समय में शिक्षा की आवश्यकता को प्राथमिकता से ग्रहण कर अपने परिवार के बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रतिनिधियों ने उपस्थित सभा में संकल्प और शपथ के साथ आदिवासी दिवस मनाने की सार्थकता शिक्षा के बलबूते हासिल करने को आवश्यक बताया। मंच संचालन नरसाराम सोलंकी ने किया।
आबूरोड में कांग्रेसियों ने रैली पर की पुष्प वर्षा
उधर, आबूरोड में अलग अलग रैलियां निकालकर एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाइयां दी गई। रैलियां शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान परंपरागत रूप से सजे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वजीर पठान की अगुवाई में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। जिला कांग्रेस महासचिव नूर मोहमद, राहुल बारोट, हैदर पठान एवं गजेंद्र काग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *