उदयपुर, 5 अगस्त(ब्यूरो)। आबकारी विभाग ने शनिवार को उदयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही शराब के कार्टन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग उदयपुर की टीम ने उदयपुर—अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर खांडी ओबरी के समीप उक्त कार्रवाई की। शराब लंबे ट्रक में लकड़ी के बुरादे के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ट्रक की तलाशी लेकर कट्टों के नीचे जांच की गई तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि ट्रक चालक पंजाब के तरन-तारन जिले के जिवंदा निवासी जसपाल सिंह और सह चालक पंजाब के अमृतसर निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
2023-08-05