बच्ची को तलाशने के लिए पुलिस ने मांगी टीसी, बजरी का डंपर पकडऩा होता तो लपक जाती…बोले सीपी जोशी
भीलवाड़ा मुकेश राठी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किशोरी गैंगरेप हत्या मामले में भीलवाड़ा पुलिस पर तंज कसते हुये कहा कि लापता होने के बाद किशोरी के परिजनों से कार्रवाई करने के बजाय उसके जन्म का सबूत मांग रही थी। लेकिन बजरी का डंपर पकडऩा होता तो ये ही पुलिस लपक जाती। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती और अपराधियों को फांसी नहीं मिलती, तब तक मैं, आपके साथ हूं और जहां कहेंगे। वहां बैठने को तैयार हूं।
कोटड़ी कस्बे में पुलिस स्टेशन के बाहर किशोरी से गैंगरेप और हत्या के आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर दो दिन से चल रहे धरने को संबोधित करते हुये सीपी जोशी ने कहा कि यह बच्ची, एक पिता की नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान की बेटी है। हम सब आपके साथ हैं। उसे न्याय दिला कर रहेंगे। उन्होंने खुले लहजे में पुलिसकर्मियों के लिए कहा कि ये शराबी कहते हैं कि कार्रवाई के लिए बच्ची की टीसी लाओ। उम्र बताओ। उन्होंने कटाक्ष किया कि अगर इसकी जगह बजरी का डंपर पकडऩा होता तो वे कुत्ते की तरह पीछे लगते। सीपी जोशी ने कहा कि जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने बच्ची की लाश ढूंढी और आरोपितों को पकड़ा। एक फरार आरोपित को पकडऩे के लिए भी पुलिसकर्मी पीडि़त परिवार की गाड़ी में गये। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस को दलाली करने बैठाया गया है, या न्याय के लिए। उनका कहना है कि बच्ची की मौत के बाद दस लाख का बैग लेकर घूमे और कहा कि मान जाओ, ये रुपये ले लो।
सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि इस मामले में सिर्फ थानेदार ही दोषी नहीं, बल्कि ऊपर तक के लोग दोषी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के पैसों पर भी कटाक्ष करते हुये कहा कि इससे शांति नहीं मिलती, वह तो डूबो देता है। इस मौके पर पार्टी के लोगों की गुहार पर सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा भी ११ लाख रुपये पीडि़त परिवार को देगी। ऐसा फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्ची के कातिलों को फांसी की सजा हो, इसके लिए मैं, हर तरह की मदद और हर जगह बैठने को तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिये और आरोपितों को सजा होनी चाहिये। साथ ही दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये।