भीलवाड़ा । जिले के कोटड़ी थाने के बाहर गुर्जर समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों का पड़ाव शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा वहीं आज कोटड़ी कस्बा पूरी तरह से बंद है, जबकि जहाजपुर कस्बा पूरी तरह खुला।
कोटडी थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप और बाद में निर्मम हत्या के विरोध में कोटड़ी थाने के प्रभारी और उपाधीक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के साथ ही सर्व समाज ने कोटडी कस्बे में बंद का आह्वान किया हैं । कोटडी थाने के सामने दिए जा रहे धरना स्थल पर गुर्जर समाज के महंत सुरेश दास जी महाराज ने देवनारायण भगवान का झंडा लगा दिया है।
भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने बताया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता यह धरना समाप्त होने वाला नहीं है पुलिस थाने के ठीक बाहर बड़ी संख्या में देर रात को भी गुर्जर समाज के लोग जमा रहे बड़ी बात यह है कि सवाई भोज के महंत सुरेश दास महाराज और मालासेरी के महंत हेमराज पोसवाल ने भी वहा अपना आसन जमा लिया । सुरेश दास महाराज ने तो देवनारायण भगवान का झंडा थाने के बाहर स्थापित कर दिया है अब लड़ाई आर पार की होती नजर आ रही है गुर्जर समाज के लोग सर्व समाज के साथ मिलकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं ।
2023-08-05