भीलवाड़ा । कोटड़ी थाने के सामने मोबाईल टॉवर पर दो युवक पेट्रोल की बोतलें लेकर चढ़। उनकी मांग है कि गैंगरेप और हत्या की शिकार किशोरी के मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उन्हें हटाने के साथ ही हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। टावर पर चढ़े युवकों में से एक का नाम प्रभु गुर्जर बताया जा रहा है, जबकि दूसरे का नाम अभी सामने नहीं आया है। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा है।
कोटडी क्षेत्र में किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक कोटडी उप अधीक्षक और पूरे थाने को हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेता भेरूलाल टांक धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
2023-08-05