भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना इलाके में एक किशोरी की रेप के बाद हत्या कर शव कोयला भट्टी में झौंकने मामले में एफएसएल की स्पेशल टीम साक्ष्य जुटायेगी।
यह बात पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।आईजी ने कहा कि घटना काफी गंभीर है। इसकी प्रोपर जांच और साक्ष्य के लिए जयपुर से एफएसएल की स्पेशल टीम को बुलाया गया है। यह टीम इस मामले में साक्ष्य जुटायेगी। ताकि दोषियों को सजा मिल सके। पुलिस लापरवाही के सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि अब तक की जांच में घटना वाले दिन डीओ ड्यूटी पर मौजूद एएसआई लियाकत व थाना प्रभारी खींवराज की भूमिका सामने आई थी। इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है। आईजी ने कहा कि नाबालिग से गैंगरेप और उसके शव को ठिकाने लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों की पत्नियों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक आरोपी की पत्नी नाबालिग है।
आईजी ने कहा कि इस संगीन वारदात की सुनवाई डे-टू-डे हो और कातिलों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए न्यायिक अधिकारियों से मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच के लिए शुरुआती पन्द्रह दिन अहम है, ऐसे में पुलिस को जांच करने दी जाये। आईजी ने भीलवाड़ा में बढ़ रहे अपराधों के सवाल के जवाब में कहा कि बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए यहां रात्रि गश्त बढ़ाई जायेगी। साथ ही बीट व्यवस्था को भी सुधारा जायेगा। प्रेस वार्ता में आईजी सहित पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू व एएसपी विमलसिंह नेहरा मौजूद रहे।
2023-08-05