कांग्रेस के लिए राजस्थान भारत का हिस्सा नहीं: शेखावत

Share:-


जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के बयान पर तंज कसा। शेखावत ने कहा कि राज्यसभा में खरगेजी के बयान से लगता है, कांग्रेस के लिए राजस्थान भारत का हिस्सा नहीं हैं। कांग्रेस की पूरी कोशिश है इस राज्य में महिलाओं की स्थिति पर संसद में चर्चा न हो, क्योंकि यहां उसकी सरकार है।
शुक्रवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार के आंकड़े राष्ट्रीय शर्म का विषय हैं, पर कांग्रेस उसे राज्य का विषय दिखा रही है। देश देख रहा है। असल मुद्दे से कौन भाग रहा है? कांग्रेस मणिपुर को अपनी ओछी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जता रहीं बेटियों के वीडियो भी साझा किए। एक वीडियो पर उन्होंने कहा कि गहलोतजी, राजस्थान की एक और बेटी अपने मन की बात बता रही है कि वो खुद को असुरक्षित महसूस करती है। दूसरे वीडियो पर शेखावत ने कहा कि बिटिया आपसे पूछ रही है कि आपकी सरकार महिला सुरक्षा के लिए कड़ा कदम क्यों नहीं उठा रही है? राजस्थान की एक बिटिया राज्य में लगातार बढ़ते अनाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लाखों बहन-बेटियों की तरफ से बात रख रही है। उन्होंने कहा कि सीएम साहब को अपना अहंकार त्याग कर सुनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *