उदयपुर का मानसी वाकल बांध लबालब, साबरमती नदी में जा रहा पानी , निचले इलाकों के लोगों को किया सतर्क

Share:-


उदयपुर, 4 अगस्त(ब्यूरो)। प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में शुमार उदयपुर जिले का मानसी वाकल बांध के लबालब होने पर उसका एक गेट खोल दिया गया। इस बांध से निकला पानी गुजरात की साबरमती नदी में जा रहा है।
पिछले कई दिनों से मानसी वाकल के कैचमेंट एरिया में हर दिन हो रही बारिश के चलते 581.2 मीटर क्षमता वाले बांध का जलस्तर गुरुवार को 581 मीटर पहुंच गया। जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने गुरुवार रात दस बजे बांध का एक गेट दस इंच खोल पानी की निकासी शुरू की।
जल संसाधन विभाग के उदयपुर कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक अभियंता कमल पुरोहित ने बताया की मानसी वाकल बांध के कैचमेंट एरिया में अगर बारिश होती है तो ऐसी स्थिति में बांध के तीनों गेट खोल सकते है। सहायक अभियंता ललित जोशी ने बताया की विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है। बारिश होने की स्थिति में इस बांध की तलहटी तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है वह सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *