उदयपुर जिले के दो स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत होंगे विकसित
उदयपुर, 4 अगस्त(ब्यूरो)। शहर का प्राचीन राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन अब अत्याधुनिक बनेगा। आगामी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें से एक राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जहां 20.86 करोड़ रुपए की लागत से कायापलट की जाएगी। यह स्टेशन नाम के अनुसार हैरिटेज स्टाइल का होगा तथा इसमें स्थानीय संस्कृति, विरात तथा वास्तुकला देखने को मिलेगी। इससे पहले उदयपुर के मुख्य सिटी रेलवे स्टेशन के कायापलट का काम जारी है, जिसका भवन किसी हवाई अड्डे से भी बेहतर होगी। जिले में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के साथ ही मावली रेलवे स्टेशन की भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायापलट होगी।
नए मास्टर प्लान के अनुरुप राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पूरा बदल जाएगा। यहां आने वाले यात्रियों को यह अहसास होगा कि वह दिल्ली-मुंबई जैसे किसी रेलवे स्टेशन पर है। यहां सभी सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी।
सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस कार्य की लागत करीब 20.86 करोड़ रुपए होगी। इससे राणा प्रताप नगर स्टेशन की सूरत-सीरत पूरी ही बदली जाएगी। इसमें यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही रेलवे लाइन का भी विस्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर अभी तीन रनिंग और दो यार्ड लाइन हैं, जो यहां बढ़ी रेलगाड़ियों की संख्या में कम है। संभव है कि यहां एक और लाइन डाली जाएगी। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर उन्होंने बताया कि यहां प्रवेश और निकास के द्वार अलग—अलग होंगे। प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट सुविधा के अलावा अत्याधुनिक एवं वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, फुड प्लाजा, आरक्षित लाउंज सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं जो यात्रियों के लिए जरूरी हैं, तैयार की जाएंगी।