हिन्दू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला जलाया

Share:-

उदयपुर, 2 अगस्त(ब्यूरो)। हरियाणा के नूंह जिले में धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा के बाद बिगड़े माहौल को लेकर उदयपुर में बुधवार को हिंदू संगठनों ने कलक्टरी पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया।
विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) और उसकी युवा शाखा बजरंग दल के अलावा अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह 11 बजे जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हरियाणा की घटना को लेकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन के बाद आतंकवाद के पुतले का दहन भी किया गया। बाद में विहिप के प्रांत सह मंत्री सुंदर कटारिया एवं विहिप शहर अध्यक्ष सुखलाल लोहार और बजरंगल दल के महानगर संयोजक ललित लोहार के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *