पीड़िता ने लेडी डॉक्टर को बताई थी बात, डॉक्टर के जरिए पुलिस को लगा पता
उदयपुर, 3 अगस्त(ब्यूरो)। शहर के सवीना क्षेत्र में 60 साल के एक बुजुर्ग मकान मालिक के उसके मकान में किराए से रहे परिवार की 17 साल की नाबालिग से रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पेट दर्द की शिकायत पर जब पीड़िता को लेडी डॉक्टर को दिखाने ले जाया गया तब उसने घटना का खुलासा किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि आरोपी भैरूलाल पुत्र शंकरलाल अरोड़ा खुद दूसरे मकान में रहता है, जबकि उसने एक अन्य मकान को किराए से दे रखा था। वहां रह रहे किराएदार की 17 वर्षीया भांजी भी उनके साथ रहती थी, जो अपनी मां की मौत के बाद अपने मामा के यहीं रहती थी। बताया गया कि गुरुवार सुबह 11 बजे पीड़िता की मामी दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गई थी। इसी बीच मकान मालिक भैरूलाल अरोड़ा किराए की रकम लेने आया था। वहां उसने नाबालिग को अकेला पाया। मौका देकर वह घर में घुसा तथा डरा—धमकाकर नाबालिग के साथ रेप किया। जब तक पीड़िता की मामी आती, तब तक वह वहां से चला गया था।
मामी के आने पर पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की तो वह उसे नजदीकी महाराणा भूपाल अस्पताल लेकर गई और लेडी डॉक्टर के पूछने पर पीड़िता ने खुद के साथ हुए रेप की जानकारी दी थी। यह जानकर एकबारगी मामी के होश उड़ गए। डॉक्टर के जरिस सूचना मिलते ही सवीना थाना पुलिस अस्पताल आई और पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई। मामले की जांच सवीना थानाधिकारी फूलचंद टेलर कर रहे हैं।