ग्रामीणों ने रास्ता किया जाम,एक किलोमीटर लंबा लगा जाम
प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश के बाद बनी सहमति
गोभक्तो का मौके पर लगा रहा जमावडा
स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
गोभक्तो में रोष व्याप्त
हिंदू धर्म के अनुसार गायों को जमीन में अंतिम संस्कार करवाया
03 अगस्त कस्बे के निकटवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर आसारलाई रोड़ पर गुरुवार को अलसुबह अज्ञात ट्रेलर ने तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर बैठी गाय को बेरहमी से कुचल कर मौके से फरार हो गया ।
सूचना मिलने पर रक्षक हिंदू युवा फोर्स के श्रवण कुमावत गोभक्त ,कामधेनु सेना से रतन लाल बागड़ी बर ,बजरंग दल से मोती लाल प्रजापत निमाज देवाराम भिलवाला निमाज, बजरंग दल जैतारण से ओम प्रकाश तंवर, शिव सेना जैतारण से अशोक सैनी मौके पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी । और मौके पर रास्ता रोक कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये घटना गुरुवार को सुबह तकरीबन चार से पांच बजे के बीच हुई. गायें सड़क के बीचो-बीच बैठी हुई थीं. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गायों को कुचल डाला. ये ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग 25 से होकर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट टुकड़ा की ओर जा रहा था इन दिनों खेतो में काफी भारी बारिश हुई थी जिसके कारण खेतों में काफी ज्यादा पानी भर गया था. इसी के कारण सारी गायें सड़क के बीचो-बीच आकर बैठ जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि ये एक दुर्घटना है इसी रोड पर स्कूल भी है और स्कूल जाते वक्त छोटे-छोटे बच्चों के कुचलने का डर भी बना रहता हैं. गायों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर भीड़ लगा ली थी. रास्ते को बुरी तरह से जाम कर लिया था. अब स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क पर गति अवरोधक बनाये जाने चाहिए और इसी मांग को मनवाने के लिए लोगों ने सड़क पर जाम लगा लिया था.
क्षेत्राधिकारी सीमा चोपड़ा ने बताया कि गायों के शवों को बीच सड़क से हटवा लिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर रास्ते का जाम खुलवा दिया है. पुलिस उस ट्रेलर को चालने वाले ड्राइवर की तलाश कर रही है.
हादसों की वजह से लगातार हो रही गायों की मौत
कस्बे के निकटवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 25 सहित विभिन्न क्षेत्रों में हादसों की वजह से लगातार गायों की मौत हो रही है।
इससे पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे बैठी गायों को कुचल दिया है, इस हादसे में 5 गोवंश की मौत हो गई थी।
कस्बे में गौवंश के नाम पर लाखो रुपए होता है एकत्रित
आपको बता दे की कस्बे सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई गौशाला संचालित हो रही है भामाशाह गोभक्तो द्वारा गौशाला में लाखो रुपए द्वारा दान दिया जाता है उसके बावजूद गौशाला के सामने गली मोहल्लों राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं का झुंड लगा रहता है ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को गौशाला में डालने की मांग की गई ।
जेसीबी की मदद से गायों को हटवाया
जानकारी के अनुसार गायों को जेसीबी की मदद से हटाया गया और रक्षक हिंदू युवा फोर्स और गोभक्तो ने गायों को खड्डा खोद कर जमीन में डलवाया गया ।
ये रहे मौजूद
शिवजी राम बावरी तहसीदार जैतारण, सीमा चोपड़ा व्रताधिकारी जैतारण ,अब्दुल हमीद आर आई, मंजू माली पटवारी निमाज,पुलिस चौकी प्रभारी निमाज, ठाकुर भगवती सिंह उदावत पूर्व सरपंच निमाज, राजेंद्र बालुंदिया बंशी लाल बालुंदीया राजू गुड़िया नरेश पीपावत चेतन कुमावत दिनेश मेहंद गहलोत चंपा लाल एकलीया आदि मौजूद रहे।