बर्खास्त मंत्री गुढ़ा के बंगले पर नाबालिग से हुआ दुष्कर्म

Share:-

जोधपुर की ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खंगाले सीसीटीवी फुटेज

जोधपुर। लाल डायरी और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर आज सुबह जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस पॉक्सो एक्ट के एक मामले की जांच के लिए पहुंची। मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी युवकों के साथ यहां पहुंची। पुलिस ने बंगले पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाने में दो नाबालिग ने कुछ लोगों पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा था कि गुढ़ा के बंगले पर भी उसके साथ ज्यादती हुई। सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस टीम वहां से रवाना हो गई। जिस समय पुलिस जांच के लिए बंगले पर पहुंची उस वक्त गुढ़ा वहां नहीं थे।

दरअसल यह पूरा मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले से जुड़ा हुआ है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि पीपाड़ थाने में दो जुलाई को दो नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का एक मामला पीपाड़ सिटी थाना में दर्ज हुआ था। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने उसे राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में रखा था। उसी आरोप की तस्दीक और मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस जोधपुर से जयपुर स्थित गुढ़ा के सरकारी आवास पर गई। उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम का मौका मुआयना भी किया। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में प्राइवेट गाड़ी से राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंचे थे। पुलिस ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग को गुढ़ा के बंगले पर लाया गया था या नहीं।

जांच के बाद स्पष्ट होगी पूरी स्थिति: एसपी
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के मामले में दो आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच के लिए आरोपियों के साथ पुलिस जयपुर गई थी। हमें यह पता चला था कि एक घटनास्थल जयपुर का है, ऐसा पता चला है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया था, वही घटनास्थल है। यह अभी प्रारंभिक जानकारी है, जांच के बाद ही यह बातें स्पष्ट होंगी। उन्होंने बताया कि पीपाड़शहर की दो नाबालिग का गत दो जुलाई को अपहरण किए जाने के साथ दुष्कर्म हुआ था जिस पर पॉक्सो एवं दुष्कर्म में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता में नाबालिगों के साथ बीकानेर के दो युवकों को पकड़ा है। नाबालिग पुलिस संरक्षण में है और आरोपी गिरफ्तार होने के साथ पुलिस हिरासत में है। गुढ़ा के आवास पर रैन बसेरा अथवा गार्ड रूम बना है जहां पर दुष्कर्म का आरोप है। इस सूचना को वेरिफाई करने के लिए आज सुबह पीपाड़शहर पुलिस की टीम जयपुर पहुंची और आवास के आस पास तलाशी ली। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। इसमें किसकी संलिप्ता है इसका पूरा पता लगाया जा रहा है।
सियासी पारे में आएगा उबाल
बता दें कि पूर्व मंत्री गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हालांकि ीधे तौर पर यह मामला राजेंद्र गुढ़ा से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन जोधपुर पुलिस के राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर पहुंचने से एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारे में उबाल आने की संभावना जताई जा रही है। गुढ़ा इस वक्त उदयपुरवाटी क्षेत्र ऊंट गाड़ी यात्रा कर रहे हैं। कल ही गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पेज रिलीज करते हुए सीएम के बेटे, सीएम के पीएस और आरसीए चुनावों में लेनदेन का जिक्र किया था। गुढ़ा ने कल ही कहा था कि सरकार उनके खिलाफ रोज मुकदमे कर रही है और उन्हें जेल भेजना चाहती है। मेरे खिलाफ आए दिन एफआईआर दर्ज हो रही हैं।

लाल डायरी पर भाजपा का तंज
लाल डायरी पर गहलोत सरकार को घेरते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा अभी तक एक ही लाल डायरी सामने आई है। राजस्थान सरकार के विभिन्न घोटालों को लेकर जल्द ही रंगीन (सतरंगी) डायरियां सामने आएंगी और फिर कई कांग्रेस के नेता छिपने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं वहीं भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वह बोफोर्स मामले में याद दिलाना चाहता हूं कि राजीव गांधी सरकार के मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था। आज अशोक गहलोत सरकार के मंत्री जिसे चंद घंटों में बर्खास्त कर दिया गया राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया है। मैं कह सकता हूं यह बोफोर्स जैसा कांड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *