SDM पर विवाद, पायलट समर्थक MLA मुकेश भाकर ने खोला मोर्चा : बोले- चुनावी साल में भ्रष्ट अफसर को लगाया

Share:-

RAS अफसरों के तबादलों पर सियासी विवाद शुरू हो गया है। सचिन पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने लाडनूं एसडीएम बनाए गए कार्तिकेय मीणा को भ्रष्ट अफसर बताते हुए सरकार और सीएम के विशेषाधिकारी (ओएसडी) पर सवाल उठाए हैं।

कार्तिकेय मीणा का तबादला बूंदी के तालेड़ा से नागौर के लाडनूं एसडीएम पद पर किया है। ट्रांसफर लिस्ट आने के कुछ ही घंटे बाद मुकेश भाकर ने ट्वीट करके एसडीएम और सीएम के ओएसडी पर निशाना साधा।

भाकर ने कार्तिकेय मीणा का पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम के ओएसडी पर तंज किया। भाकर ने लिखा- मैं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने नागौर जिले के लाडनूं में तहसीलदार और एसडीएम रहते हुए जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसका आचरण आप इस वीडियो से देख सकते हैं, उन्हें लाडनूं में एसडीएम लगाया है।

मैं लाडनूं की जनता को सचेत करना चाहता हूं कि इनसे बचकर रहें और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार, इनकी तरफ से होने वाली अभद्रता को तुरंत सार्वजनिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *