उदयपुर, 1 अगस्त(ब्यूरो)। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ 10 अगस्त से
प्रथम चरण में उदयपुर जिले की 1 लाख 40 हजार 905 महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन मिलेंगे। इसमें महिलाओं को इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श अशोक गहलोत ने महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा बजट में की थी। बहुप्रतीक्षित इस योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त से शुरू होना है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं नोडल विभाग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
24 शिविरों में मिलेगी स्मार्टफोन की सौगात
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर जिले में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में स्मार्टफोन वितरण के लिए 24 शिविर आयोजित होंगे। इसमें जिला मुख्यालय पर 4 तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक शिविर होगा। प्रथम चरण में जिले में कुल 1 लाख 40 हजार 905 लाभार्थियों, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 28 हजार 47 एवं शहरी क्षेत्र की 12 हजार 858 महिलाओं लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।