सिक्योरिटी गार्ड ने तालाब की पाल से लगाई छलांग की आत्महत्या ।

Share:-

झालावाड़ शहर के गावड़ी तालाब में मंगलवार देर रात जिला अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने तालाब की पाल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान तालाब के किनारे बैठे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात होने के कारण तालाब से शव बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।
इधर मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात गावड़ी तालाब में जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा तालाब में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी के शव को बरामद करने के लिए खोजबीन शुरू की गई, किंतु रात में अंधेरा होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड के शव को बरामद नहीं किया जा सका। आज तड़के बुधवार को झालावाड़ जिले की एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाकर सिक्योरिटी गार्ड के शव को बरामद कर लिया गया। सेक्युरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जावेगी। कोतवाली पुलिस ने मामले को अनुसंधान में ले लिया है। बता दे की जुलाई माह में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गावड़ी के तालाब में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व भी जुलाई माह में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश तालाब से बरामद की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *