जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लोक कलाकारों के लिए नई योजना लांच की गई है। इसके लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले जयपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर के लिए कई योजनाओं की सौगातें दी थी। उसी कड़ी में लोक कलाकारों की योजना भी शामिल थी। इस योजना में आवेदन करने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण ने खाका तय कर दिया है। लोक कलाकारों घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जातियों के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लॉन्च लोक कला नगर आवासीय योजना में पात्र आवेदकों द्वारा एक अगस्त से आवेदन किए जा सकते हैं। जेडीए सचिव जयनारायण मीणा ने बताया कि ग्राम चौखा के खसरा संख्या 28 में स्थित लोक कला नगर आवासीय योजना में 1905 आवासीय, 52 व्यावसायिक भूखण्ड एवं 264 इनफार्मल दुकानों सहित कुल 2221 भूखण्ड हैं।
मीणा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 45 वर्गमीटर तक के भूखण्ड आरक्षित दर के 50 प्रतिशत, अल्प आय वर्ग को 46 से 75 वर्गमीटर तक के भूखण्ड आरक्षित दर के 80 प्रतिशत एवं मध्यम आय वर्ग को 76 से 120 वर्गमीटर तक के भूखण्ड आरक्षित दर पर आवंटित किए जाएंगें। इस आवासीय योजना के लिए आरक्षित दर 9000 रुपए प्रतिवर्ग मीटर निर्धारित की है।
लोक कला नगर आवासीय योजना जोधपुर के राजस्व ग्राम चौखा के खसरा संख्या 28 में स्थित है। जो कि जोधपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 13 किमी, डाली बाई चौराहा से 2 किमी दूरी पर स्थित है। यह योजना जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114 मुख्य सड़क से 2 किमी, सालावास औद्योगिक क्षेत्र से 14 किमी, रिको औद्योगिक क्षेत्र बोरानाड़ा से 8 किमी एवं डीपीएस चौराहा से 4 किमी की दूरी पर स्थित है।
2023-07-25