जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सभी संकायों व विभागों में स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।
ऑनलाइन प्रवेश आवेदन विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश आवेदन की हार्ड कॉपी, फीस रसीद व आवश्यक दस्तावेज की कॉपी विद्यार्थियों का नाम अस्थाई वरीयता सूची में आने के बाद संबंधित विभाग में जमा करवानी होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्पॉट काउन्सलिंग के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को काउंसलिंग के समय अपने मूल दस्तावेज की जांच करवानी होगी। विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान ही ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। काउंसलिंग की तिथि विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
वहीं जेएनवीयू के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रथम एवं द्वितीय वरीयता सूची में खेलकूद कोटे से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 27 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी। खेल प्रमाण-पत्र सत्यापन के अभाव में फीस जमा करवाने से वंचित रहने वाले सभी विद्यार्थी 27 जुलाई तक अपनी प्रवेश फीस जमा करवा सकेंगे। इसी तरह जेएनवीयू के सभी संकायों में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ 28 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
2023-07-25