टोंक:उनियारा पुलिस ने 20 जून को देवरी निवासी धर्मराज पर फायरिंग के नामजद आरोपियों में से दो और आरोपियों को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। उनियारा थाना प्रभारी भोपाल सिंह ने बताया कि 20 जून 2023 को सोजी पुत्र मिश्रीलाल मैं थाने में परिवाद देकर बताया कि उसका पुत्र 7:00 बजे खाना खाकर नहर के पास घूमने गया था जहां हथियारों से लैस होकर बोलेरो मैं आए नादान गुर्जर, डीलर मीना, विक्की गुर्जर, हेमू बागड़ी, और कुलदीप गुर्जर सहित अन्य बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग कर दी और लाठियों से मारपीट करके फरार हो गए। अनुसंधान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजश्री राज के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने अपने मुखबिर तंत्र और साधनों का प्रयोग करते हुए फरार आरोपियों ऐसे मैं से हेमराज उर्फ डीलर मीणा, और विक्की गुर्जर को बोलेरो सहित सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया। मारपीट में उपयोग में ली गई लाठी सरियो अन्य 3 आरोपियों की तलाश में न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपी नादान उर्फ लुक्का और कुलदीप अभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
2023-07-25