सूने मकान से पौने दो लाख रुपये वीजा व गहने चोरी

Share:-

भीलवाड़ा पटेल नगर में सूने घर के ताले चटकाकर चोर पौने दो लाख रुपये की नकदी सहित सोने के जेवरात के साथ ही वीजा चुरा लिया। चोरी गई राशि ऋण चुकता करने के लिए गृहस्वामी लाया था। जानकारी के अनुसार, मूलतया भगवानपुरा, मांडल हाल पटेल नगर में में रहने वाले रतनलाल सुथार दुबई में मार्बल कटिंग का काम करता है। वह दस महीने पहले ही दुबई गया था। पाइल्स से पीडि़त होने से उसने दुबई में 3 दिन इलाज लिया, जहां डॉक्टर्स ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी। रतन लाल ने बताया कि ऑपरेशन खर्च ज्यादा होने व देखभाल करने वाला नहीं होने से वह दुबई से अवकाश लेकर ऑपरेशन करवाने यहां 14 जुलाई को लौट आयाऔर जिला अस्पताल में चेकअप कराया। उसे घर से मां ने फोन कर मिलने बुलाया तो वह सोमवार शाम चार बजे ताला लगाकर पटेलनगर स्थित मकान से भगवानपुरा चला गया। जहां परिजनों से मिलने के साथ ही बैंक संबंधित कोई कार्य भी उसे करवाना था। इसके चलते रात को वह भगवानपुरा ही रुका। मंगलवार सुबह छह बजे उसे पड़ौसी ने फोन कर मकान में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद वह गांव से पटेलनगर लौट आया। यहां मेन गेट के बाद दुकान का गेट व अंदर कमरों के गेट टूटे मिले। पलंग में रखे एक लाख पिचहत्तर हजार रुपये, एक तोला सोने का मंगलसूत्र व डेढ़ तोला के टोप्स के साथ ही वीजा भी गायब मिला। यह देखकर वह सकते में आ गया।
सुथार ने बताया कि चोरी गई राशि उसने लोन की किश्त जमा कराने के लिए रखी थी। उसने मालोला रोड़ पर भूखंड खरीदा था, इसके लिए उसने यह लोन लिया था। सुथार ने प्रताप नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *