सांसद किरोड़ी मीणा ने गुढ़ा मामले में अशोक गहलोत पर बोला हमला

Share:-

” किसी को काम लो और फेंक दो, यह गहलोत की पुरानी आदत”

” सीएम में हुआ अहंकार और घमंड, वे किसी को भी नकारा व गद्दार बोल देते हैं”

” जब सरकार बचाने की आवश्यकता थी तो गुढ़ा को साथ लेकर चल रहे थे गहलौत

” गुढ़ा ने जब प्रॉपर प्लेटफार्म पर सच्चाई बोली तो उनका दमन किया गया”

” कांग्रेस में नहीं है आंतरिक लोकतंत्र, मनमानी में तानाशाही चलती है”

” गहलोत ने इतनी गलती कर दी कि 2023 में उन्हें भुगतना होगा”

” गुढ़ा को नोटिस दिया जा सकता था मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का कदम गलत”

दौसा, 22 जुलाई : राजस्थान की सरकार के द्वारा विधायक राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त करने के मामले में आज राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह पुरानी आदत है कि किसी को काम लो और फेंक दो। उन्होंने कहा कि जब सरकार बचाने की आवश्यकता थी तब गुढ़ा को साथ लेकर चला जा रहा था और जब राजेंद्र गुढ़ा ने सच्चाई बोली क्योंकि पूरे देश में राजस्थान में सर्वाधिक महिला अपराध हो रहे हैं, बीकानेर और करौली की घटना इसका उदाहरण है। गुढ़ा ने प्रॉपर प्लेटफार्म पर अपनी बात रखी थी और सिर्फ इतना कहा था कि हमे भी अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए, ऐसे में कांग्रेस में सच्चाई बोलने वालों को कुचला जाता है और कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है यहां तानाशाही मनमानी चलती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घमंड और अहंकार हो गया है वह किसी को भी गद्दार और नकारा कह देते हैं। सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि जब सहित वीरांगनाओं का आंदोलन चल रहा था तब मुख्यमंत्री ने पुलिस से उनके कपड़े पड़वा कर उनका भी अपमान करवाया था। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता इनके अहंकार को चूर चूर करेगी। सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा पर इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए उन्होंने अपनी बात रखी है ऐसे में सिर्फ नोटिस दिया जा सकता था लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हर गलती कीमत मांगती है ऐसे में अशोक गहलोत ने इतनी गलती कर दी कि अब 2023 में उन्हें भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *