सीपी जोशी ने कहा कि ” राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित हैं और अब मंत्री भी असुरक्षित हैं
सच्चाई बोलने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई होती है जबकि अपराधियों पर नहीं
राजस्थान में अपराधी नहीं बल्कि आम जनता है भयभीत
सीकर की धरा पर 27 जुलाई को आएंगे पीएम मोदी लाखों किसान करेंगे मोदी का अभिनंदन
अगले महीने मोदी आ सकते हैं नागौर”,
दौसा, 22 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज जयपुर से भरतपुर जाते समय कुछ देर के लिए दौसा कलेक्ट्रेट पर रुके। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाएं असुरक्षित हैं साथ ही अब तो मंत्री भी असुरक्षित हैं, उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो सच बोलता है उस पर कार्रवाई हो जाती है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने महिला अपराध की बात उठाई थी लेकिन उन पर ही कार्रवाई कर दी उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है, उनके पास अपराध को खत्म करने के लिए कोई योजना तैयार नहीं कर रहे हैं बल्कि सच बोलने वालों पर ही कार्रवाई की जाती है ल। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों को भयभीत होना चाहिए लेकिन वर्तमान में आम जनता भयभीत है साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में ना तो स्कूल सुरक्षित है और ना ही अस्पताल, खेत, सड़क हर जगह रेप की वारदात हो रही हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अपराधियों के पक्ष में बयान देते हैं और कहते हैं कि 65% मामले फर्जी हैं। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अपराधियों का संरक्षण करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीकर की धरा पर 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभान्वित करेंगे और लाखों की संख्या में किसान प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। उन्होंने कहा कि नागौर का दौरा कोई अन्य कार्यक्रम आने के कारण स्थगित हुआ है प्रधानमंत्री का अगले महीने नागौर का भी कार्यक्रम हो सकता है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ना आलाकमान की सुनते हैं और ना ही अपराधियों पर कोई कठोर कार्रवाई करते हैं, वे तो स्वंयम्भू नेता हो रहे हैं।