राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के छात्र अभिनव व्यास का भारतीय नौसेना में पायलट हेतु चयन

Share:-

रोजगार के राष्ट्रीय परिदृश्य में आरटीयू के विद्यार्थी कर रहें है नए आयाम स्थापित : प्रो. एस के सिंह, कुलपति

कोटा, 22 जुलाई राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र एवं सातवीं राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कोटा के सीनियर कैडेट (कैडेट वारंट ऑफिसर अभिनव व्यास) का भारतीय नौसेना में पायलट हेतु चयन हुआ है। वर्तमान में अभिनव फाइनल ईयर एरोनॉटिकल के छात्र है और शुरू से ही काफ़ी मेधावी रहे है। इन्होंने नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन (पायलट) एंट्री के माध्यम से सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) इंटरव्यू में सफलता हासिल की एवं कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम और मेडिकल भी क्लियर किया है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.के.सिंह ने अभिनव व्यास को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार परिदृश्य में अच्छे पदों पर चयनित होकर नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आज देश के हर कोने में और रोजगार के विभिन्न क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। आज के वर्तमान वैश्विक औद्योगिक एवं रोजगार के परिदृश्य में तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों की मांग बढ़ी है। इस मांग की पूर्ति में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र के विद्यार्थियों का योगदान अति महत्वपूर्ण है। आरटीयू का भी प्रयास है कि हम रोजगार नियोजन की दिशा में और मजबूती के साथ काम कर ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के पुरजोर प्रयास करेंगे। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एनसीसी के सभी पी.आई. स्टाफ और मैकेनिकल विभाग को भी शुभकामनाए प्रदान की।

अभिनव एनसीसी के कई प्रतिष्ठित कैंप भी कर चुके हैं जिनमे रिपब्लिक डे कैम्प (RDC), वायु सैनिक कैम्प शामिल है। यह पूरी यूनिट के लिए भी बहुत गर्व का क्षण है।साथ ही आरटीयू के एनसीसी के एक और छात्र अब्दुल माजिद का भी एसएसबी के द्वारा भारतीय नौसेना में चयन हुआ है। अभिनव शुरू से ही काफ़ी मेधावी रहे है और उसका एनसीसी के प्रति ज़बरदस्त समर्पण रहा जिसके कारण फर्स्ट एटेम्पट में ही नेवी का एसएसबी में रिकमेंडेशन मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *