भीलवाड़ा मुकेश राठी। गंगापुर रीको एरिया में एक फैक्ट्री परिसर में बने क्वार्टर में शनिवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण, अभी सामने नहीं आये हैं। बता दें कि इस घटनाक्रम के दौरान महिला का पति दुग्ध लेने, जबकि उसका भाई पीने का पानी लाने मटकी लेकर गया था। पीछे से महिला ने यह कदम उठा लिया।
गंगापुर थाने के रेवत सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुना जिले के बनवीरखेड़ी निवासी प्रभु अहीरवाल, इसकी पत्नी पार्वती व साला अनिल करीब दो साल से गंगापुर रीको एरिया में तलाश माइंस एंड मिनरल्स फैकट्री में मजदूरी कर फैक्ट्री परिसर में ही क्वार्टर में रह रहे थे। शनिवार सुबह प्रभु लाल दुग्ध, जबकि अनिल मटकी लेकर पीने का पानी लेने गया था। करीब पन्द्रह मिनिट बाद प्रभु लाल जब दुग्ध लेकर क्वार्टर पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने पत्नी पार्वती को आवाज दी, लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर प्रभु की चीत्कार फूट पड़ी। मजदूरों सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गये। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को फंदे से उतार कर अंत्य परीक्षण के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवा दिया, जहां भाई अनिल की मौजूदगी में शव का अंत्य परीक्षण करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पार्वती सत्रह साल के बेटे की मां थी। पार्वती ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
2023-07-22