सीयूईटी पीजी परीक्षा के संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसे सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। इसके मुताबिक, जिन छात्रों को निर्धारित शेड्यूल में एग्जाम देने का मौका नहीं मिला है, उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में मौका दिया जाएगा।
एग्जाम शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध
इस नोटिस के अनुसार, 44079 उम्मीदवारों को 5 से 17 जून, 2023 की परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सका। अब इन उम्मीदवारों की परीक्षा 21 जून से 23 जून 2023 तक (बफर डेट 24 और 25 जून 2023 होंगी) आयोजित की जाएंगी। इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का शेड्यूल एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
एग्जाम शेड्यूल में शामिल होंगे ये उम्मीदवार
नार्थ ईस्ट स्टेट से संबंधित उम्मीदवार, जिनका परीक्षा केंद्र राज्य के बाहर दिया गया था और यात्रा नहीं कर सकते थे, उन्हें भी ईमेल (cuet-pg@nta.ac.in) में प्राप्त रिक्वेस्ट के आधार पर इस एग्जाम शेड्यूल में शामिल किया जाएगा। साथ ही, सीयूईटी पीजी परीक्षा उन केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी, जहां गुजरात में आए बिपरजॉय तूफान के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी।