गुरुवार रात से जारी है तेज हवा के साथ रूक—रूककर बारिश का दौर, कई पेड़ उखड़े
उदयपुर, 16 जून(ब्यूरो)। विपरजॉय तूफान ने जहां गुजरात में कच्छ के तटवर्ती इलाकों में तबाही मचा रखी है, वहीं उसका आंशिक असर उदयपुर में भी देखने को मिल रहा है। तेज हवा तथा बारिश के चलते जिले के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। तेज हवा के चलते एमबी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की इमारत के कांच लोहे के बने ढांचे के साथ गिर पड़े। घटना के समय बिल्डिंग के नीचे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, इसलिए अनहोनी टल गई लेकिन बाहर खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है।
बिपरजॉय तूफान के असर से उदयपुर जिले में गुरुवार रात से रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा का दौर जारी है। उदयपुर शहर व जिले भर से तेज रफ्तार की हवाओं से नुकसान की घटनाएं सामने आने लगी है। तूफान के प्रभाव से तेज हवाएं चलने से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियॉलोजी विभाग की बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर लगे एलिवेशन के कांच लोहे के ढांचे सहित टूट कर गिर गए। बिल्डिंग के नीचे ही दीवार के सहारे खड़ी गाडिय़ों पर कांच गिरे जिससे कुछ कारों को नुकसान पहुंचा। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई। बताते है कि एलिवेशन के कांच जब गिरे तब वहां कोई मौजूद नहीं था। इधर, कांच से गाडिय़ों को नुकसान हुआ है।
इसके अलावा शहर के कुछ इलाकों से बड़े पेड़ों के भी गिरने की सूचनाएं मिल रही है। बारिश के साथ तेज हवा के चलते जिले के वल्लभनगर क्षेत्र में खेरोदा-अड़िंदा मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। नगर पालिका को सूचित किए जाने के बाद भी कोई सहायता नहीं मिली तब ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ को रास्ते से खींचकर एक ओर किया और यातायात बहाल हो पाया।