स्टे आदेश व इस्तगासे के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद। तारबंदी तोड़कर सींव को किया खुर्द बुर्द।

Share:-

लाडनूं (नागौर) तहसील के गांव दुजार में उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद बदमाशों ने तारबंदी व पट्टियां तोड़कर सींव सीमा को खुर्द बुर्द करते हुए कब्जा करने का कुप्रयास किया है वंही बदमाशों का विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गए। पीड़ित रामनिवास पुत्र किशनाराम जांगिड़ ब्राह्मण ने लाडनूँ पुलिस थाने में उपस्थित होकर एसआई रामनिवास मीणा को रिपोर्ट देते बताया कि दो दिनों पूर्व आरोपी मदनलाल पुत्र रामदेवराम, हरजी राम पुत्र रामदेव, मुन्नी देवी व नर्मदा जाति ब्राह्मण आदि ने कुछ बाहरी नकाबपोश व्यक्तियों सहित खातेदारी सुदा भूमि खेत खसरा नंबर 36 में जबरन घुसकर तारबंदी व पट्टियों को हटाने का प्रयास किया जब उनका विरोध किया तो बदमाश मारपीट करने के लिए पीछे दौड़े।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी मदनलाल, हरजीराम व चेनाराम के विरुद्ध न्यायालय उपखंड मजिस्ट्रेट लाडनूं में इस्तगासा रिपोर्ट पेश की हुई है। इसके अलावा स्थगन आदेश होने के बावजूद भी बदमाश जबरन कब्जा करने का कुप्रयास कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *